Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसट्टा माफिया के घर दबिश देने गयी पुलिस पर पथराव, चार घायल

सट्टा माफिया के घर दबिश देने गयी पुलिस पर पथराव, चार घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के सट्टा माफिया के घर दबिश देंने गये चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों नें हमला बोल दिया| जिससे तीन पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड चुटहिल हो गये|  पुलिस नें महिलाओं सहित सात नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया|
शहर कोतवाली की तिकोना चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल सिपाहियों के साथ मोहल्ला बजरिया निवासी सट्टा माफिया नन्हेलाल वर्मा के घर दबिश दी। वहां सट्टा माफिया के पुत्रों , परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला कर पथराव कर दिया। वहीं सट्टा माफिया सौरभ को पुलिस नें छुड़ा ले गये|
जिसमे सिपाही ललित कुमार, विनोद व विक्रम सिंह के साथ ही होमगार्ड भइया लाल घायल हो गये| पुलिस ने आरोपी अखिलेश, गौरव, कुंदन पुत्र नन्हे लाल वर्मा, राजू, दुर्गा पत्नी कल्लू, पूजा पत्नी अखिलेश, हेमा पत्नी गौरव व 5-6 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 332, 353, 336 7 क्रिमनल ला एक्ट व 13 जुआ-सट्टाअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments