Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्टाफ नर्स के आवास पर नाबालिग का गर्भपात

स्टाफ नर्स के आवास पर नाबालिग का गर्भपात

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) सीएचसी में बने सरकारी आवास पर स्टाफ नर्स द्वारा एक नाबालिग का गर्भपात होनें की सूचना पर एसडीएम व पुलिस नें छापेमारी की| जिस पर मौके पर नाबालिक और उसके परिजन मौजूद मिले| फिलहाल इस सम्बन्ध में पूंछतांछ जारी है| लेकिन इस घटना के प्रकाश में आनें के बाद विभागीय लोगों में हड़कंप मच गया है|
दरअसल कायमगंज सीएचसी पर तैनात एक स्टाफ नर्स के आवास पर नाबालिग का गर्भपात होनें की सूचना पर एसडीएम नरेंद्र कुमार तत्काल फोर्स के साथ मौके पर आ गये| एसडीएम को आया देख अचानक हड़कंप मच गया| जाँच के दौरान नाबालिग किशोरी के साथ ही उसकी माँ और भाभी भी मौके पर मिल गयी| नाबालिग नें पेट दर्द का इलाज कराने की बात को स्वीकार किया| वहीं पता यह भी चला है कि स्टाफ नर्स ने 15 हजार रूपये भी गर्भपात के लिए जमा कराये| किशोरी की हालत ठीक ना होनें पर उसे सीएचसी में ही भर्ती कराया गया| फिलहाल जाँच की जा रही है|
एसडीएम नें बताया कि गर्भपात की सूचना पर छापेमारी स्टाफ नर्स के आवास पर की गयी थी| मौके पर किशोरी और उसके परिजन मिले| किशोरी ने गर्भपात की बात को स्वीकार किया है| फिलहाल जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments