Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में सीटी स्कैन के इंतजार मे वृद्ध की मौत, जमकर हंगामा

लोहिया में सीटी स्कैन के इंतजार मे वृद्ध की मौत, जमकर हंगामा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सीटी स्कैनकरानें लाये गये वृद्ध की अचानक मौत हो गयी| परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाया जमकर हंगामा किया| हंगामें की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले को जैसे-तैसे शांत किया|
दरअसल एल-2 अस्पताल कमालगंज में भर्ती 56 वर्षीय सुभाष चन्द्र निवासी विशनोही कमालगंज को उसके पुत्र राजूल व पत्नी अंजू आदि 108 एम्बुलेस से लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| परिजन सीटी स्कैन के लिए इधर-उधर भटकते रहे जिसके बाद उन्हें हालत बिगड़ने पर अस्पताल के भीतर ले जाया गया लेकिन भीतर अचानक सुभाश चन्द्र ने दम तोड़ दिया| सुभाष की मौत पर उनके पुत्र राजूल नें अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| मौके पर मौजूद डॉ० प्रदीप से भी जमकर गाली-गलौज कर दी| हंगामा होनें की जानकारी मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाकर शांत किया|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि मृतक के परिजनों नें हंगामा किया था| उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया| अभी कोई तहरीर नही आयी है| तहरीर आनें पर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments