Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में मारपीट व फायरिंग के मामले में जबाबी एफआईआर

भूमि विवाद में मारपीट व फायरिंग के मामले में जबाबी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवादादाता) भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग करनें एक आरोप में पुलिस नें दोनों पक्षों की तरफ से जबाबी एफआईआर दर्ज की है| पुलिस जाँच पड़ताल कर में जुट गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम आशा मड़ैया में भूमि विवाद के चलते बीती मंगलवार शाम को जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी| जिसमे गोली लगनें से मासूम घायल हुआ था| साथ ही दूसरे पक्ष से भी तीन घायल हुए थे| जिसके बाद पुलिस नें दोनों पक्षों के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज किया|
नीलम पत्नी अरविंद ने निवासी आशा की मढैया ने गाँव के ही शेष राम पुत्र रामस्वरूप, हरवीर पुत्र सोबरन, सुधीर पुत्र सोबरन निवासी उदयपुर, पुष्पेंद्र प्रमोद पुत्र ब्रजपाल व विनोद पुत्र सोनपाल के खिलाफ धारा 147, 148, 149 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया|  मारपीट व फायरिंग में नीलम के पुत्र 8 वर्षीय पुत्र अर्चित के पैर में गोली लगी|
दूसरे पक्ष से सुधीर पुत्र सोबरन निवासी उदयपुर, शेष राम पुत्र रामस्वरूप, सतीश पुत्र शेषराम, राम पुत्र रामकिशोर, रणबीर पुत्र लालाराम निवासी आशा की मढैया के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस नें घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments