Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में मारपीट व ताबड़तोड़ फायरिंग, मासूम के लगी गोली

भूमि विवाद में मारपीट व ताबड़तोड़ फायरिंग, मासूम के लगी गोली

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद दबंगों नें फायरिंग कर दी| मारपीट में तीन ग्रामीण और गोली लगनें से एक मासूम घायल हो गया| उसे सीएचसी से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम आशा की मढैया निवासी अरविन्द का गाँव के ही हरबन पुष्पेन्द्र आदि से भूमि विवाद हो गया| जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट भी हो गयी| मारपीट में हरिबरन उसका भाई सुधीर व माँ मिथिला जख्मी हो गये| जबकि अरविन्द का 8 वर्षीय पुत्र अर्चित के पैर में गोली लग गयी|
घटना के बाद घायलों को सीएचसी लाया गया| सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रमित राजपूत नें घायल अर्चित को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments