आवारा पशुओं को आश्रय स्थल में सिफ्ट करनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश के बेहतर संरक्षण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर अवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| उन्होंने नजरें तल्ख करते हुए कहा कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौवंश आश्रय स्थल भेजा जाए|
डीएम नें बैठक में समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल के साथ समीक्षा कर संबंधित गौशाला में हारा चारा, दाना, पेयजल व्यवस्था, गोवंश की संख्या आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला के आस-पास की सभी ग्राम पंचायतों की मैपिंग कर गोवंश के बेहतर संरक्षण व भरण पोषण हेतु ग्राम प्रधान के साथ बैठक कराकर ग्राम प्रधान के दायित्व तय किए जायें, उन्हें गोवंश की जिम्मेदारी सौंपी जाये। आस-पास के ग्रामीणों से भी गोवंश संरक्षण हेतु सहयोग लिया जाए।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों के खाते में गोवंश भरण पोषण हेतुें विगत दो माह का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी लाभार्थी के यहां गोवंश की मृत्यु हो गई है और वह गोवंश लेना चाहते है तो उन्हें तत्काल गोंवश दिए जाए। सीडीओ को कडीयुली गौशाला नवाबगंज का निरीक्षण कर गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य को तेजी के साथ कराने के निर्देश दिए। समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गौशाला में हरे चारे हेतु चयनित भूमि पर वर्षा से पहले हरा चारा कराना सुनिश्चित किया जाए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद रविन्द्र कुमार को कहा कि शहर में घूम रहे आवारा गोंवश को पकड़वाकर शमसाबाद कान्हा पशु आश्रय स्थल में शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि रहे|