Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचार विकास खंडों के बीडीओ हटे, नये की तैनाती

चार विकास खंडों के बीडीओ हटे, नये की तैनाती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गाँव प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न होनें के साथ ही जिलाधिकारी नें चार खंड विकास अधिकारियों की तैनाती में फेर बदल किया है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें नवाबगंज बीडीओ की जगह पर जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है| नबावगंज पूर्व बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता  खंड विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला के निर्देशन में कार्य करेंगे|
वहीं खंड विकास अधिकारी शमसाबाद के पद पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल कुमार की तैनाती की गयी है| उपयुक्त श्रमरोजगार सतीश प्रसाद मिश्र की तैंनाती बीडीओ मोहम्मदाबाद के पद पर की गयी है| अपर सांख्यकी अधिकारी व बीडीओ मोहम्मदाबाद राजबहादुर को बीडीओ कायमगंज का चार्ज दिया गया है| इसके साथ ही जिलाधिकारी नें राजेपुर खंड विकास अधिकारी गगन दीप की कुर्सी बचा दी| लेकिन उन्होंने विकास खंड के कार्यों पर नजर रखनें के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए राजमणि वर्मा को पवेक्षण का कार्य दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments