Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब तक दो ब्लैक फंगस लक्षण वाले मरीज मिलनें से बढ़ा खौफ!

अब तक दो ब्लैक फंगस लक्षण वाले मरीज मिलनें से बढ़ा खौफ!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  जनता में अभी तक कोरोना को झेला अब जब कोरोना कुछ हुआ तो अब व्लैक फंगस नें अपना शिकंजा कसना शुरू किया| इसको लेकर खौफ का माहौल सा बना हुआ है| दरअसल कमालगंज के भटपुरा गांव में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 61 वर्षीय दूरसंचार विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी को परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज, इटावा से घर ले आए हैं। दरअसल, मरीज को सीएचसी से सैफई रेफर किया गया था। सैफई में डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर बताकर लखनऊ पीजीआई ले जाने के लिए कहा था।
आवास विकास तिराहे स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज का पास ही स्थित पैथालॉजी में सीटी स्कैन कराया गया इसकी रिपोर्ट में संदिग्ध फंगस बताया गया। इससे परिजनों को ब्लैक फंगस की जानकारी देकर इलाज शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी अधिकारीयों को  हुई तो खलबली मच गयी| सीएमओ डॉ.वंदना सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस की जांच जिले में नहीं होती ही है। सीटी स्कैन रिपोर्ट में संदिग्ध फंगस बताया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। इसी के बाद कुछ कहना उचित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments