फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिले में कोरोना के नये कुल 32 मरीज नये संक्रमित मिले| जबकि अभी कोरोना संक्रमण से कुल 151 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है| इसके साथ ही जनपद में व्लैक फंगस की आहत नें भी लोगों की बेचैनी बढ़ा दिया है|
दरअसल कोरोना का ग्राफ जनपद में लगातार कम होता दिख रहा है लेकिन जनपद में व्लेक फंगस की आहट से आम जनमानस के माथे पर बल गया है| मंगलवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में शहर के टीला मसेनी में 2, श्याम नगर में 3, भोपतपट्टी में 1, राजेपुर में 2, शहर में मोहल्ला मन्नीगंज में 1 , लोहिया कैम्पस में 1, लाल दरबाजा 1, 1 तलैया मोहल्ला आदि महत्वपूर्ण जगहों के साथ ही साथ कुल 32 नये संक्रमित मिले| अब तक कुल 151 की मौत हो गयी| जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आकर कुल 555 ही रह गयी है|