Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 लाख की लागत से उस्मानगंज व जरारी के तालाबों का हो...

12 लाख की लागत से उस्मानगंज व जरारी के तालाबों का हो रहा जीर्णोद्धार

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) आगामी बारिश के पूर्व उस्मागंज व जरारी के तालाबों का जीर्णोद्धार होनें की तैयारी है|मुख्य विकास अधिकारी एम० अरुन्मोली नें निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिये|
सोमवार को सुबह सीडीओ ने उस्मानगंज में सुशीला देवी के खेत के निकट 2.49 लाख की लागत से 80 बीघा क्षेत्रफल वाले तालाब में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया|  गाँव में कुल 494 जॉबकार्ड मनरेगा के हैं| जबकि मौके पर मात्र 75 श्रमिक कार्य करते हुए मिले| सीडीओ नें श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य कराने के निर्देश दिये| यदि गाँव में ना हो तो आस-पास के गाँव से श्रमिक बुलाकर कार्य करानें के निर्देश दिये|
इसके साथ ही ग्राम जरारी में कुल 9.89 लाख की लागत से हो रहे तालाब की खुदाई का कार्य देखा| जहाँ उन्हें कुल 272 मनरेगा के जॉब कार्ड मिले| इसके बाद सक्रिय कुल 64 ही मिले| मौके पर मात्र 32 ही श्रमिक कार्य करते मिले|
सीडीओ नें आगामी 10 दिनों में तालाबों का जीर्णोद्धार पूर्ण करनें के निर्देश बीडीओ राजेश बघेल को दिये|
स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन नही लगवा रहे ग्रामीण
सीडीओ नें उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें पता चला कि ग्रामीण कोरोना वैक्सीन लगवाने नही आ रहे| उन्हें बताया गया कि प्रथम डोज तो कुल 36 ग्रामीणों नें लगाया| लेकिन दूसरे डोज के लिए कोई ग्रामीण नही आ रहा है| उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम आदि को निर्देश दिये कि जागरूकता लाकर वैक्सीनेशन करानें के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments