Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में गोली लगनें से ग्रामीण घायल, हालत गंभीर

संदिग्ध हालत में गोली लगनें से ग्रामीण घायल, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर/अमृतपुर संवाददाता) तरबूज के खेत की रखवाली करनें गया ग्रामीण संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगनें से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए परिजनों नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ से उसे सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कोलासोता बहादुरपुर निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र प्रेमपाल सुबह गाँव के निकट अपने तरबूज के खेत की रखवाली करनें के लिए गया था| दोपहर के समय परिजनों को कुछ ग्रामीणों नें सूचना दी कि सुनील के सिर में गोली लगी है और वह मरणासन्न हालत में खेत में ही पड़ा है| जिस पर घायल सुनील के बड़े भाई सुधीर आदि मौके पर पंहुचे और दोपहर को ही घायल सुनील को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लेकिन हालत में कोई सुधार ना होनें पर सुनील को चिकित्सकों नें इटावा के सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया|
घटना की जानकारी पर शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार लोहिया अस्पताल पंहुचे और पड़ताल की| थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें जेएनआई को बताया कि घटना के सम्बन्ध में परिजनों की तरफ से कोई सूचना नही दी गयी| फिलहाल पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments