Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबारातियों से भरी कार की ट्रैक्टर से भिडंत, दो की मौत, कई...

बारातियों से भरी कार की ट्रैक्टर से भिडंत, दो की मौत, कई घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण भिडंत में दो बारातियों की मौत हो गयी| जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया|पुलिस जाँच कर रही है|
शनिवार देर शाम जनपद कन्नौज के छिबरामऊ सिकंदरपुर नगला खजुरिया से बारात ईको कार द्वारा बारात कोतवाली कायमगंज के मुडौर जा रही थी| जब कार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर से गुजरी तभी ट्रैक्टर से आमनें सामने की भिडंत हो गयी| जिसमे कई बारातियों गंभीर रूप से घायल हो गये| जबकि खजुरियानगला निवासी 35 वर्षीय सुशील कुमार जाटव पुत्र रामभरोसे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया| जबकि लोहिया अस्पताल में सिकंदरपुर निवासी 42 वर्षीय कार चालक शमसुद्दीन को भी मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments