Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकरंट लगने से कुएं में गिरा युवक, मौत

करंट लगने से कुएं में गिरा युवक, मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) नलकूप की बिजली ठीक करनें के दौरान युवक को करंट लग गया जिससे वह कुंए में जा गिरा| आनन-फानन में उसको ग्रामीणों नें कुंए से बाहर निकला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया देवधारापुर निवासी 25 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र धनीराम गाँव के ही निकट नलकूप पर गया| वह नलकूप की बिजली ठीक कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया| जिससे वह गहरे कुंए में गिर गया| जानकारी होनें पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद नाहर सिंह को बाहर निकला लेकिन तब तक उसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी| मृतक के एक 4 वर्ष की बेटी प्रतिभा है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments