Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसफाई कर्मियों को बंधक बनानें में दो ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर

सफाई कर्मियों को बंधक बनानें में दो ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सफाई कर्मियों को दबंग ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनानें के मामले में बीडीओ राजेपुर की संस्तुति पर पुलिस को तहरीर दी गयी है| वहीं सफाई कर्मचारी संगठनों में आक्रोश व्यप्त हो गया है|
विकासखंड राजेपुर ग्राम पंचायत हरसिंहपुर कायस्थ में ग्राम पंचायत सफाई कर्मी के रूप में तैनात विवेक पुत्र यदुवीर सिंह नें थाना मऊ दरवाजा में तहरीर दी| जिसमे कहा कि सफाई कर्मी रोस्टर के अनुसार कार्य करने गए थे| बरसात से बचनें के लिए प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मी चले गये| तभी अचानक सर्वेश पुत्र रामप्रकाश व मिथिलेश पुत्र द्वारिका आ गये और गाली-गलौज करनें के साथ ही विद्यालय के गेट पर जाति-सूचक गालियाँ देते हुए ताला डालकर बंधक बना लिया|
सफाई कर्मियों को बंधक बनाने की खबर पर संघ पदाधिकारी अरविंद सिंह जिला महामंत्री, राम प्रताप ब्लॉक अध्यक्ष, सर्वेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, इंद्रभान, कैलाश व सविंदर आदि नें तहरीर को खंड विकास अधिकारी के सामने पेश कर उस पर कार्यवाही की संस्तुति करा थाना मऊदवाजा पुलिस को सौपा| पुलिस ने आरोपियों के कुछ परिजनों को हिरासत में लिया है| पुलिस जाँच कर रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments