Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोंना नें शहर से गाँव की तरफ किया रुख: प्रभारी मंत्री

कोरोंना नें शहर से गाँव की तरफ किया रुख: प्रभारी मंत्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना के सम्बन्ध में सरकार और जिला प्रशासन का पक्ष रखने पंहुचे प्रभारी मंत्री नें कहा कि कोरोना अब शहर से गांवों की तरफ रुख कर रहा है| लकिन जब सबाल किया गया कि इसका मुख्य कारण पंचायत चुनाव है तो मंत्री जी चुप्पी साध गये|
कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी के सहकारिता मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा दोपहर बाद कलेक्ट्रेट सभागार पंहुचे| मंत्री नें कहा कि अब कोरोना का असर कम हो रहा है| 5 मई से 13 मई तक कोरोना तेज रहा लेकिन 14 मई से कोरोना का असर कम होनें लगा है| कोरोना कर्फ्यू के चलते सरकार तीन महीने तक जरूरत मंदों को मुफ्त राशन दे रही है| वहीं छोटे दुकानदारों ढेला, खोंन्च्चा, ई-रिक्शा, पटरी दुकानदारों, मजदूरों, नई, मोची, हलवाई आदि का डाटा लेकर उन्हें एक हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता सरकार देगी|
सरकार नें 20 मई से ऑनलाइल क्लासें शुरू कर दीं हैं| जनपद में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण जारी है| अब कोरोना शहर से घटकर गांवों की तरफ बढ़ रहा है| लेकिन जब सबाल किया गया क्या पंचायत चुनाव इसका कारण है जिस पर मंत्री चुप्पी साध गये| उन्होंने कहा कि कोरोना से जिन शिक्षकों की मौत हुई है उनके लिए सरकार कोई नया तरीका निकलानें की योजना बना रही है|
पार्टी की हार के सबाल पर जबाब नही दे पाए मंत्री जी
जिला पंचायत चुनाव में चारो खानें चित्त हुई भाजपा के पास इसका जबाब नही है| जब पत्रकारों नें प्रभारी मंत्री से सबाल किया कि आपके जिले में भाजपा जिला पंचायत चुनाव बुरी तरह हार गयी| जिस पर मंत्री कोई संतोष जनक जबाब नही दे सके| गोलमोल जबाब देकर इतिश्री कर ली|
सीएमओ नही बता सकीं कोरोना से मौत का आंकड़ा
मंत्री के सामने जब पत्रकारों नें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० वन्दना सिंह से सबाल किया कि एल-2 फतेहगढ़ में अब तक कितने कोरोना मरीजों की मौत हुए तो वह भी कुछ नही बोल सकीं|
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ एम अरुन्मोली, सीएमओ डॉ० वंदना सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments