Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: हाई-वे पर बाइक व ओमनी से भिडंत बाबा की मौत, नाती...

ब्रेकिंग: हाई-वे पर बाइक व ओमनी से भिडंत बाबा की मौत, नाती गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) अपने नाती के साथ बाइक पर सबार की ओमनी से भिंडत हो गयी | जिससे बाइक सबार की मौत हो गयी| जबकि ओमनी सबार और बाइक सबार का नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उन्हें उपचार हेतु भर्ती किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुरी निवासी 40 वर्षीय अवधेश पुत्र सुखवासी पाल अपने भतीजे कुलदीप की ससुराल दलालपुर शाहबाद हरदोई जा रहे थे| अवधेश के साथ में ही कुलदीप का पुत्र 12 वर्षीय अनूप भी था| थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर तुसौर गाँव के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ओमनी नें जोरदार टक्कर बाइक में मार दी| जिससे बाइक सबार अबधेश की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि पीछे बैठे अनूप के साथ ओमनी सबार भी घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए भेजा गया| मृतक ट्रक चालक का कार्य करता था|
थानाध्यक्ष नें बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments