बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, सड़कों पर बहता दिखा विकास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की सफाई के साथ व्यवस्थाओं का दावा तो किया जाता है, लेकिन इस दावे की पोल बुधवार को हुई बारिश से खुल गई। बारिश से पूरे नगर की नालियों का पानी सड़क में बहने लगा और पूरे नगर के मुख्य मार्ग में नाली की गंदगी का अंबार लग गया। पालिका द्वारा की जाने वाली सफाई की पोल भी खुलकर सामने आ गई। जहां एक तरफ अचानक हुई बारिश से लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की, वहीं नगर की पूरी गंदगी रास्ते पर बहती नजर आई। लेकिन भीषण गर्मी से फिलहाल बारिश होनें से राहत मिली है|
पालिका के जिम्मेदारों द्वारा प्रतिवर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है, लेकिन ये पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है, इस बात का पता तब चलता है जब लोगो को परेशानियों का सामना करना पडता है। बुधवार को बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया था और नालियो की गंदगी सडक पर आ गई थी। पानी गिरने से एक राहत की बात यह रही कि लगातार गर्मी का प्रकोप बढता जा रहा था, जिससे कुछ समय के लिए लोगो को राहत मिली। सडक में बहती गंदगी को लेकर लोगों ने कई तरह के सवाल भी उठाए हैं। नगर के लोगों द्वारा सफाई व्यवस्था और नाली की सफाई में हो रहे प्रतिवर्ष खर्च का ब्यौरा भी मांगा है। बाजारों में लॉकडाउन में मिली छूट के तहत खरीदारी के लिए आए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन दिनों खेतों में मक्का की फसल लहलहा रही है, रिमझिम बारिश से इस फसल को कोई नुकसान नहीं है।