Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब दो घंटे ही खुल सकेंगी किराना की दुकानें

अब दो घंटे ही खुल सकेंगी किराना की दुकानें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना पर काबू पानें के चलते जिलाधिकारी नें अब किराना दुकानों के खुलनें के समय में अब एक घंटे का समय कम कर दिया है| जिससे किराना व्यापारियों को झटका लगा है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बीते दिनों खुदरा व्यापारी (फुटकर) व किराना स्टोर एवं जनसामान्य हेतु प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक ही खोलनें के आदेश दिये थे| लेकिन नोडल अधिकारी की नाराजगी के बाद जिलाधिकारी नें अपने आदेश में परिवर्तन कर दिया| नया आदेश केबल किराना दुकानों, किराना स्टोर एवं जनसामान्य हेतु के लिए जारी किया है| जिसके चलते अब इनके खुलनें का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कर दिया गया है| लिहाजा अब किराना दुकानें केबल 2 घंटे की 24 मई तक खुल सकेंगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments