Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटूरिस्ट बस एसोसिएशन ने सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

टूरिस्ट बस एसोसिएशन ने सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना काल में टूरिस्ट बस सर्विस को भी करार झटका लगा है| जिससे बसों का आवागमन बंद होनें से उनके कर्मचारी भूंखमरी की कंगार पर अ गये है| जिसके चलते जिला टूरिस्ट बस एसोसिएशन नें प्रमुख सचिव को सम्बोधित ज्ञापन एआरटीओ को सौंपा|
संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह (सिद्धार्थ) के साथ पदाधिकारी बेबर रोड़ नेकपुर स्थित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पंहुचकर एआरटीओ शशिभूषण पांडेय को प्रमुख सचिव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| जिसमे मांग रखी है कि  अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक का टेक्स मांफ किया जाये| इसके साथ ही चालक हेल्पर को आर्थिक मदद के रूप में 5000 हजार प्रतिमाह दिया जाये| जो वाहन स्वामी टैक्स जमा करना चाहते है उनकी टेक्स पर पेनाल्टी माफ की जाये|  कोरोना काल के समय जिस वाहन स्वामी का टेक्स बकाया है तो उसे सरेंडर करनें का समय दिया जाए|  आदि मांगों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|
इस दौरान आकाश राठौर, शिव यादव, राजकुमार यादव, अनिल कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments