फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) जिले में आये नोडल अधिकारी अजय चौहान नें डीएम मानवेन्द्र सिंह के साथ अम्बेडकर नगर व ग्राम पट्टी मदारी एवं ग्राम मुरैठी शमसाबाद का निरीक्षण किया| उन्होंने सीएमओ को मतदान के दौरान बाहरी लोगों के सम्पर्क में आये परिवारों का पुन: सर्वे करनें के निर्देश दिये|
नोडल अधिकारी नें निरीक्षण के दौरान निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्हें दोनों गाँवो ग्राम पट्टी मदारी एवं ग्राम मुरैठी सफाई व्यवस्था दुरस्त नही मिली| जिससे वह खफा हो गये| उन्होंने अभियान चलाकर ग्रामों में सफाई कार्य कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिये| ग्राम स्वास्थ्य समितियों को सक्रिय कर निर्धारित कार्य कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वंदना सिंह को आदेश जारी करने के निर्देश दिये|
उन्होंने बस स्टेशन पर कोविड हेल्प डेस्क सक्रिय कराने के निर्देश देनें के साथ ही कोविड वैक्सिनेशन कराने की अपील की। निगरानी समिति को 45 से 60 वर्ष से ऊपर के वह नागरिक जिन्होंने ने कोविड वैक्सिनेशन नही कराया है, का डाटा तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगरानी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि वोटिंग के दौरान बाहर के लोगों जो वोट डालने आये थे, वो जिन परिवारों में रुके उन परिवारों का एक बार पुनः सर्वे किया जाए।
सीएचसी का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था
आवास आयुक्त व नोडल अधिकारी अजय चौहान नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के साथ आये तीमारदारों से भोजन, सफाई एवं उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। एमओआईसी कायमगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम है उन्हें L2 अस्पताल फतेहगढ़ में रेफर किया जाये। इसके साथ ही सीएमओ को निर्देश करते हुए कहा कि कोविड मरीजों के चेस्ट में अधिक इंफेक्शन होने पर सरकारी खर्चे से सिटी स्केन करायें|