फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन मारपीट व फायरिंग करनें के मामले में पुलिस नें जबाबी मुकदमा दर्ज किया| जिसमे दोनों पक्षों के चार लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया|
बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी पूर्व प्रधान बालक राम के पुत्र ऋषिपाल नें पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत पुत्र बटेश्वर, राकेश व पंचम पुत्र बटोज कुमार, वकील पुत्र दीनदयाल, सचिन, शिवम, राहुल, अंकित व अभिषेक पुत्र रमेश, आलोक पुत्र राकेश व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 341 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| वही दूसरे पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत नें ब्रह्म प्रकाश, ऋषि पाल, नेत्रपाल पुत्र बालक राम,आकाश पुत्र नेत्रपाल, विकास पुत्र बालक, ब्रह्मपाल व आकाश, तोता पुत्र हंसराम के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 352 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| रमेश राजपूत का आरोप है कि आरोपी उनके घर पर आ धमके और गाली-गलौज कर लाठी-डंडो से हमला कर दिया| तमंचे से फायरिंग कर बाइक व मकान के दरवाजे में भी तोड़फोड़ कर दी|
सोमवार को पुलिस नें पूर्व प्रधान बालक राम के पुत्र ऋषि पाल व ब्रह्मपाल के साथ ही दूसरे पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत के पुत्र आलोक व भाई राकेश को उपनिरीक्षक सुबोध कुमार नें गिरफ्तार किया| ऋषिपाल के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये|