Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकम होता दिख रहा कोरोना का करंट, रविवार को मात्र 52 नये...

कम होता दिख रहा कोरोना का करंट, रविवार को मात्र 52 नये केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में कोरोना लगातार कम होता दिख रहा है| दो सैकड़ा से ऊपर आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज अब घटकर कुल आधा सैकड़ा पर आ गयें है| रविवार को कुल 52 ही नये केस आनें से लोगों ने राहत की साँस ली|
रविवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में कुल दो दर्जन मरीज पॉजिटिव निकले जिसमें जिला जेल में 7 बंदी कोरोना संक्रमित निकले| इसके साथ ही  कायमगंज में तीन, कमालगंज में 5, मोहम्मदाबाद में 4 संक्रमित निकले| राजेपुर4 मरीज  विकास खंड क्षेत्र में 2, इसके साथ ही विकास खंड शमसाबाद में भी चार मरीज संक्रमित निकले| अब तक कुल  138 लोगों की मौत हो चुकी है| जबकि 1158 केस अभी जिले में सक्रिय है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments