फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आये दिन मायके जाने की जिद से अजीज आकर विवाहिता के पति आदि नें उसकी पिटाई कर दी| जिससे आक्रोशित होकर वह फांसी के फंदे पर झूल गयी| पुलिस नें जाँच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गोटिया निवासी पंकज कुमार का विवाह बीते वर्ष 1998 में सुमन के साथ हुआ था| सुमन मायके जाना चाह रही थी| लेकिन उसे जाने नही दिया जा रहा था| सुमन के भाई भंवर पाल नें बताया कि रोज-रोज मायके जानें की जिद से खफा होकर सुमन के पति पंकज और जेठ जुगनू नें उसके साथ मारपीट कर दी| जिससे सुमन आक्रोशित हो गयी| मारपीट से दुखी होकर उसनें फांसी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना मिलनें पर थानें से उपनिरीक्षक सुबोध कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|