Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा कोरोना, 236 नये पॉजिटिव

व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा कोरोना, 236 नये पॉजिटिव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है| गुरुवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में 236 नये पॉजिटिव मरीज मिले|
गुरुवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में कुल 236 संक्रमित निकले| जिसमे सर्वाधिक संक्रमित विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में निकले| रिपोर्ट के आधार पर विकास खंड बढ़पुर में 106 संक्रमित निकले| विकास खंड कायमगंज में कुल 25, विकास खंड कमालगंज क्षेत्र में कुल 24, नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र में कुल 7, विकास खंड राजेपुर क्षेत्र में कुल 17 , विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र में कुल 17 केस, विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मिले| इसके साथ ही अन्य को भी मिलाकर कुल 236 लोग कोरोना संक्रमित निकले| मौत का आंकड़ा  जादा होनें के बाद भी जिला प्रशासन केबल 134 ही दिखा रहा है| अब तक 9390 लोग संक्रमित हो चुके है| वर्तमान में जिले में कुल 1134 केस सक्रिय है|
गुरुवार को जिलाधिकारी नें फतेहगढ़ कोविड 19 एल 2 अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती कोरोना मरीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया| सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वार्डों में की गई सफाई व्यवस्था देखी| अस्पताल में भर्ती मरीज वीरावती एवं विजय से बात कर स्वास्थ्य एवं उपचार,सफाई,भोजन व्यवस्था की जानकारी ली।  सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments