फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पीसीएफ आलू संघ राजेपुर के गेहूॅ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहाँ रजिस्टर तैयार ना मिलने पर डीएम नें नाराजगी जाहिर की|
डीएम को केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अब तक 20 किसानों से 897 कुन्टल की खरीद की जा चुकी है। चार लाख का भुगतान भी किसानों को कर दिया गया है। नम्बर से गेहॅू तुलाई की जाती है, केन्द्र पर भीड़ नहीं हो रही है।
निरीक्षण के दौरान डीएम को केन्द्र पर रजिस्टर तैयार नहीं मिले और ना ही लैपटाॅप की व्यवस्था मिली| जिस पर डीएम नें नाराजगी व्यक्त की| किसानों द्वारा गेहॅू क्रय के लिए किए गए ऑनलाइन रजिस्टेशन संख्या की सही जानकारी नहीं हो सकी। जिलाधिकारी ने तत्काल रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला बांट माप अधिकारी को इलेक्ट्राॅनिक काॅटे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएचसी पर भी देखी व्यवस्था
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुराने रजिस्टेशन से 15 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया है। नए रजिस्टेशन का आज एक भी टीका नहीं लगा है। एमओआईसी द्वारा बताया गया कि जनपद से टीकाकरण अभियान का कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है।जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, उन्होंने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 18 प्लस व्यक्यिों का रजिस्टेशन कराकर अभियान मोड में टीके लगानें के निर्देश दिये|
डीएम को केंद्र प्रभारी नही बता सके ऑनलाइन आवेदन की संख्या
RELATED ARTICLES