सांसो के सारथी: जेएनआई की पहल पर सपा जिला महासचिव नें किया पौधारोपण

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, यह हमारे लिए प्राणवायु का काम करते हैं। अगर प्राणवायु नहीं होगी तो हमारा प्राणांत हो जाएगा। यह बात जेएनआई के सांसो के सारथी- पौधा रोपण अभियान से जुड़कर वृक्षारोपण करनें के दौरान सपा जिला महासचिव नें कही|
दरअसल बीते दिनों से जेएनआई नें आक्सीजन की कमी को लेकर वृक्षारोपण कराने की मुहीम चला दी है| जिसके चलते मंगलवार को सपा के जिला महासचिव मंदीप यादव भी पहल का हिस्सा बन गये| उन्होंने अपने विद्यालय जसमई-पुठरी मार्ग पर ग्राम  बाबरपुर (रेहा) में जीडी पब्लिक स्कूल परिसर में पीपल, अशोक आदि के अधिक आक्सीजन देनें वाले पौधे लगाये| उन्होंने कहा कि जब भी हो सके अपनी सुविधा अनुसार एक पेड़ जरूर लगाएं, यह समाज के लिए आपकी व्यक्तिगत भागीदारी होगी| जिससे आने वाले समय में आक्सीजन की कमी नही होगी|  उन्होंने कहा की हरियाली से उनका लगाव रहता है| उन्होंने अपील की केबल पौधारोपण ही नही करना बल्कि यह जिम्मेदारी भी लेनी है कि जब तक पौधा पेड़ ना बन जाए हमे उसका पूरा ख्याल रखना होगा|
उन्होंने कहा कि जल और वायु प्रकृति के अनमोल तोहफे हैं इनका संरक्षण एवं सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, लगातार देखने को मिल रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते हमारे आसपास तमाम लोग दिवंगत हुए हैं ऐसे में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्राकृतिक संपदा जल और वायु को हम लोग संरक्षित करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, शुद्ध जल, शुद्ध पर्यावरण मिल सके। देखने को मिल रहा है कि हम लगातार प्राकृतिक संपदा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन को नष्ट कर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से जनपद फर्रुखाबाद में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम सभी पर्यावरण को शुद्ध , जल एवं वायु को संरक्षित करने हेतु दिवंगत आत्माओं के स्मरण में एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं ताकि उन दिवंगत आत्माओं की यादें बनी रहे। वृक्ष लगाने मात्र से हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो जाती है हम लगातार उन वृक्षों की परवरिश अपने परिवार के नवजात शिशुओं के भांति करें।
मैं मंदीप यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद, कोरोना महामारी से दिवंगत लोगों की स्मृति में अपने शिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं तथा संकल्प लेता हूं कि निरंतर नव रोपित वृक्षों की देखरेख करूंगा
वातावरण साफ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे
सपा जिला महासचिव ने कहा कि वातावरण साफ रहेगा तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। बारिश भी अच्छी होगी। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने जेएनआई के ‘सांसो के सारथी’ अभियान की प्रशंसा की।
आप भी जुड़ सकते हैं जेएनआई की मुहीम से
जेएनआई के अभियान से जुड़े और पीपल या आक्सीजन देंनें वाले पौधे का रोपण करते फोटो भेजें हम आपकी फोटो के साथ खबर प्रकाशित करेंगे| (7355278516 या 91 99354 62960 पर व्हाट्सएप करें फोटो)