आधा दर्जन गाँवों में कल प्रधानी का मतदान, पोलिंग पार्टियाँ रवाना

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में आधा दर्जन गाँवो में मतदान से पूर्व ही प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत के बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया था| जिसके लिए रविवार को मतदान होना था| शनिवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया|
विदित है कि विकास खंड बढ़पुर के ग्राम पंचायत महरूपुर सहजू में भी प्रधान प्रत्याशी भगवान दास बाथम की मौत हो गयी थी| विकास खंड कमालगंज के ग्राम अजीजलपुर न्याय पंचायत मूसाखिरिया में प्रधान पद के प्रत्याशी अनीस पुत्र अकील की मौत बीते 23 अप्रैल को हो गयी थी| वहीं न्याय पंचायत जरारी के भडौसा में प्रधान प्रत्याशी जलीस अहमद पुत्र अब्दुल जलील की मौत बीते 25 अप्रैल को हो चुकी है| इसके साथ ही विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर तराई के प्रधान पद के प्रत्याशी वेदराम पुत्र नन्हे चुनाव चिन्ह कार की मौत बीते दिन 26 अप्रैल को हो गयी थी|
इसके साथ ही विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भुसेरा के प्रधान पद प्रत्याशी अनुपम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह चुनाव चिन्ह इमली की बीते 25 अप्रैल को निधन हो गया था| कमालगंज के ग्राम विचपुरी में भी प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत मतदान से पूर्व हो गयी थी|  जिसका प्रधान पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया था|
रविवार को इन गांवों में चुनाव सम्पन्न करानें के लिए शनिवार को शाम पोलिंग पार्टियाँ व्लाकों रवाना की गयीं|