Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWमृतकों की संख्या में बढत, लगातार कम हो रहे नए संक्रमित: स्वास्थ्य...

मृतकों की संख्या में बढत, लगातार कम हो रहे नए संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्री

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के गति पकडऩे का उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रभाव पड़ा है। इसके बाद मोर्चा संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से मामला काफी नियंत्रण में आ गया है। बीते एक हफ्ते में भले ही एक्टिव केस की संख्या साठ हजार कम हो गई, लेकिन हर रोज मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे की कोरोना वायरस की जो टेस्ट रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार 26847 नए संक्रमित मिले हैं। इसके विपरीत 34731 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल हालांकि मीडिया को जानकारी देने के दौरान मृतकों की संख्या बताने से बचते रहते हैं, लेकिन शाम को जब सूची जारी होती है तो जानकारी मिल जाती है। प्रदेश के स्वस्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने माना कि भले ही नए संक्रमितों पर अंकुश लगा है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती जा ही है। कल मृतकों की संख्या 365 थी तो शनिवार को 24 घंटे में 298 लोगों ने दम तोड़ा है।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों का पैनल बनाया है जो कोविड वायरस के म्यूटेंट को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट हमें एक-दो दिन में प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्यु के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है। इसको भी नियंत्रित किया जा रहा है।
नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26,847 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 2,45,736 है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,23,155 टेस्ट हुए हैं। बीते हफ्ते के मुकाबले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में करीब 60 हजार केस कम हो गए हैं। नवनीत सहगल ने बताया कि अब ट्रेसिंग के लिए टीमें ग्रामीण इलाकों में घर-घर टीमें जा रही हैं। टीमें संक्रमण की जांच के लिए ग्रामीण इलाकों में टीमें मुस्तैद हैं। उन्होंने बताया कि अब तक टीमें चार दिन में 48 लाख 63 हजार 298 आवासों का भ्रमण कर चुके हैं। इन दौरान 68,109 लोगों में कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए हैं। सरकार की तरफ से सभी को दवाएं मुहैया करा दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की जांच में 1210 लोग पॉजिटिव हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार से सात के अलावा 11 और जिलों में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर नोएडा में भी 18-44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके साथ ही 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। 18-44 आयु वर्ग के 1,01,923 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 994.83 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हुई है। इनमें से तो 78.46 मीट्रिक टन सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments