Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकक्षा 4 की छात्रा सामूहिक दुष्कर्म से हुई गर्भवती, आरोपियों नें जबरन...

कक्षा 4 की छात्रा सामूहिक दुष्कर्म से हुई गर्भवती, आरोपियों नें जबरन कराया गर्भपात, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र स्थित एक गाँव निवासी एक कक्षा 4 की 13 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म  किया गया| उसका वीडियो बनाकर वायरल करनें की धमकी दी| दुष्कर्म के चलते बालिका गर्भवती हो गयी| जिस पर आरोपियों नें उसका जबरन ले जाकर गर्भपात कराया| जानकारी होने पर घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|
दरअसल पीड़िता की माँ नें कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे आरोप है कि निकट के गाँव पपियापुर निवासी विक्की पुत्र रामशरण, मनोज पुत्र सुरेंन्द्र कठेरिया नें बीते 6 महीने पूर्व उसकी पुत्री को बहलाफुसला कर बारी-बारी से रेप किया| आरोपियों नें पीड़िता का वीडियो भी बनाया और धमकी दी यदि किसी से कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे|
आरोपियों की हिम्मत इतने के बाद भी कम नही हुई पीड़िता की माँ का आरोप है कि बीते चार महीने पूर्व भी आरोपियों नें पुन: दोनों आरोपियों नें तमंचे के बल पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया| जिससे छात्रा गर्भवती हो गयी| दबंग एक जुट होकर छात्रा को जबरन उठा ले गये और बीते 2 मई को रिश्तेदार नर्स सीमा के द्वारा गर्भपात कराया अरु घर पर छोड़ गये धमकी दी की यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें मुकदमा दर्ज  कर जाँच शुरू  कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments