Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंगाल में हुईं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व हिंसा के विरोध में...

बंगाल में हुईं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व हिंसा के विरोध में धरना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  बुधवार को टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में बंगाल में चुनाव परिणाम आने के उपरांत टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बंगाल में चल रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या एवं हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गांधी प्रतिमा पर विरोध दर्ज किया इस दौरान कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोकतंत्र में चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया होती है लेकिन बंगाल में चुनाव परिणाम आने के उपरांत लोकतंत्र के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में जगह-जगह पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले, घरों पर आगजनी,हत्याएं एवं हिंसा की गई।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है हार और जीत इस लोकतंत्र का एक हिस्सा है|  नगर अध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा बीजेपी बंगाल की जनता द्वारा किए गए निर्णय को स्वीकार करती है लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता जीत के जश्न में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में हिंसा एवं उनकी हत्याएं करने पर उतारू है लोकतंत्र में इस प्रकार के कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
इस प्रदर्शन के अवसर पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी, सेक्टर संयोजक मृत्युंजय पाठक, प्रदीप सक्सेना, राकेश बाथम, बिल्लू सक्सेना, आदर्श मिश्रा, चीकू ठाकुर, संजीव वर्मा, रामचंद्र वर्मा व शिवांग रस्तोगी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments