Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला पंचायत फर्रुखाबाद में किसे मिली जीत, बीजेपी का नही खिला कमल,...

जिला पंचायत फर्रुखाबाद में किसे मिली जीत, बीजेपी का नही खिला कमल, पढ़े पूरी सूची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव सम्पन्न होनें के बाद जिला पंचायत चुनाव में कमल तो नही खिल सका| अधिकतर निर्दलीय या सपा के खेमे वाले लोग ही विजय का ताज पहन सके| पढ़े पूरी सूची—
जिला पंचायत राजेपुर में जीते प्रत्याशी
राजेपुर में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव हार गयी| जिसमे सरोजनी, रचना देवी, अजय कुमार सिंह व देवेन्द्र कुमार सिंह चुनाव जीते| जबकि सत्ताधारी भाजपा की अंजू सिंह, विनीता देवी, अनुराग सिंह, अवनीश शाक्य चुनाव हार गये|
जिला पंचायत शमसाबाद से जीते प्रत्याशी
शमसाबाद से भाजपा केबल  द्वितीय सीट पर जीती जहाँ से भाजपा प्रत्याशी शमशाबाद द्वितीय से कुंवरजीत ही चुनाव फतेह कर सके| जबकि शमशाबाद प्रथम से दामोदर राजपूत, शमशाबाद तृतीय से वीरेंद्र कठेरिया, शमशाबाद चतुर्थ से अंजना गगंवार चुनाव हारे| उनकी जगह पर शमसाबाद प्रथम से नेकसे, शमसाबाद तृतीय से शशीकांति चुनाव जीती|
जिला पंचायत कायमगंज में जीते प्रत्याशी
कायमगंज प्रथम से भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह चुनाव जीती| जबकि द्वितीय सीट से भाजपा के प्रवेश कोरी हारे आप के राहुल देव वर्मन जीते, तृतीय से बीजेपी के उदयवीर शाक्य हारे जबकि सपा के कृष्णपाल सिंह जीते, चतुर्थ से बीजेपी के अमरदीप दीक्षित चुनाव हारे उनको सपा के कंपिल चेयरमैंन की पत्नी गीता देवी नें हराया| कायमगंज पंचम से बीजेपी के अशोक वर्मा हारे उन्हें उदयपाल यादव के भाई निलेश यादव नें हराया|
जिला पंचायत नवाबगंज में जीते प्रत्याशी
भाजपा के नवाबगंज प्रथम से वी.के. गंगवार को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के समर्थक यशवीर आर्य नें हराया| नवाबगंज द्वितीय से बीजेपी के सुशील राजपूत को प्रेम चन्द्र राठौर नें पटखनी दी| नवाबगंज तृतीय से बीजेपी के राहुल शाक्य को सपा के सुबोध यादव ने हराया|
जिला पंचायत मोहम्मदाबाद में जीते प्रत्याशी
मोहम्मदाबाद प्रथम से बीजेपी की क्रांति देवी सपा के सुबोध यादव की पत्नी रश्मि यादव नें पटखनी दी| मोहम्मदाबाद द्वितीय से बीजेपी की सुषमा शाक्य को किरन यादव ने हराया| मोहम्मदाबाद तृतीय से बीजेपी के बदन सिहं लोधी को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव ने भारी मतों नें हरा दिया| मोहम्मदाबाद चतुर्थ से बीजेपी के महावीर राजपूत को आलोक नें हरा दिया| वहीं मोहम्मदाबाद पंचम से बीजेपी प्रत्याशी व भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के खासमखास अनजु राठौर राठौर को मंजीता पाल नें हरा दिया|
जिला पंचायत कमालगंज से जीते प्रत्याशी
कमालगंज प्रथम से बीजेपी के अमित राजपूत जीते| वहीं कमालगजं द्वितीय से रीना राठौर को पूनम राठौर ने हराया| कमालगजं तृतीय से बीजेपी की सीमा राजपूत को ताहिरा मिरायक सिद्दीकी नें हराया| कमालगजं चतुर्थ से डॉ० राजपाल सुमन भी हार गये वहां बंटू ने जीत हासिल की| कमालगजं पंचम से बीजेपी के रोहतास वर्मा हार गये| वहां जितेन्द्र सिंह रिंकू कटियार जीते| कमालगंज षष्टम से बीजेपी की रीता यादव भी कायदे से चुनाव हारीं|  वहां रश्मिरथी उर्फ छोटू यादव चुनाव जीते|
जिला पंचायत बढ़पुर से जीते प्रत्याशी
बढ़पुर प्रथम से बीजेपी की लक्ष्मी देवी चुनाव हार गयीं| यंहा से अर्चना नें चुनाव जीता| बढ़पुर द्वितीय से बीजेपी प्रत्याशी संतोष राजपूत भी चुनाव हारे वहां से नरेंद्र कुमार नें जीत हासिल की| बढ़पुर तृतीय से बीजेपी प्रत्याशी अंकिता राणा के खाते में जीत गयी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments