Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा विधायक का पौत्र हारा प्रधानी का चुनाव, मुन्नी देवी जीतीं

भाजपा विधायक का पौत्र हारा प्रधानी का चुनाव, मुन्नी देवी जीतीं

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) भाजपा के वर्तमान में विधायक अमर सिंह खटिक का पौत्र अपने ही गाँव में प्रधानी का चुनावहार गया| जिससे भाजपा विधायक जी की किरकिरी हो गयी|
दरअसल उनके पैत्रक गाँव शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरझाला से विधायक का नाती हिमांशु खटिक खटिक चुनाव लड़ रहा था| हिमांशु के खिलाफ गाँव की ही मुन्नी देवी पत्नी रविन्द्र कुमार नें पर्चा दाखिल किया था| लेकिन मतदाताओं नें जब अपना फैसला सुनाया तो सभी की आँखे फटी रह गयीं| पहली बार काउंटिंग में हिमांशु 70 वोटो से चुनाव हारा| लेकिन सत्ता का सौब दिखाकर जब दोबारा मतगणना करायी गयी तो मुन्नी देवी 24 मतों से चुनाव जीत गयीं|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments