फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल लेकर घूम रहे युवकों को पुलिस ने दबोच कर हिरासत में ले लिया| जिससे भगदड़ मच गयी|
दरअसल सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा को कुछ युवक मोबाइल लेकर मतगणना केंद्र के भीतर संदिग्ध रूप से घूमते दिखे| जिसके चलते पुलिस नें उन्हें मोबाइल सहित दबोच लिया| पुलिस नें उन्हें सख्त हिदायत दी की किसी को भी मोबाइल फोन लेकर मतगणना केंद्र के भीतर जानें की अनुमति नही है| इसके साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर लगी भीड़ को भी पुलिस नें लाठियां भांजकर खदेड़ दिया |जिससे प्रत्याशियों के समर्थकों में भगदडमच गयी|