मतगणना केंद्र से प्रत्याशी और एजेंट किये बाहर

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मतगणना केन्द्र के भीतर भूसे से भरे मतगणना अभिकर्ताओं और प्रत्याशियों को बाहर निकाल दिया| उन्होंने कहा यदि दोबारा एजेंट भीतर मिले तो कार्यवाही की जायेगी| कोरोना वायरस के चलते भीड़ ना लगायें|
रविवार को चल रही चित्रकूट स्थित रामनिवास महाविद्यालय में चल रही मतगणना का जायजा लेंने पंहुचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एसपी अशोक कुमार मीणा नें  गणना कक्ष के भीतर भीड़ देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने भीड़ को बाहर निकालनें के आदेश दिये| जिसके चलते राजेपुर वार्ड नम्बर 1 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अजय त्रिवेदी व बीडीओ राजेपुर की नोकझोंक भी हो गयी|
डीएम मानवेन्द्र सिंह से प्रत्याशियों नें शिकायत करते हुये कहा कि उन्हें मतगणना की जानकारी नही दी जा रही है| इसके साथ ही जिन बैलेट पेपर पर अंगूठा लगा है उनको भी गणना अभिकर्ता मतों में जोड़ रहें है| उन्होंने बीडीओ को जाँच के निर्देश दिये|