Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना जाँच ना होनें से प्रत्याशियों को नही मिले मतगणना पास

कोरोना जाँच ना होनें से प्रत्याशियों को नही मिले मतगणना पास

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रविवार को पंचायत चुनाव की मतगणना है| जिसको लेकर कोरोना जाँच आवश्यक है| लिहाजा अपनी जाँच करानें वाले प्रत्याशियों की जाँच ना होनें से उन्हें मतगणना पास नही मिल सका| जिससे प्रत्याशी भटकते रहे|
शनिवार को राजेपुर एआरओ ने शाम 5 बजे टेबल बंद कर दी| जिससे बीडीसी प्रत्याशी जैनापुर संतराम, खुशहाली बीडीसी ईश्वर दयाल, दहेलिया बीडीसी धीरज व सुन्दरपुर बीडीसी शालिनी, प्रधान प्रत्याशी गुड्डी, ग्राम पंचायत सदस्य प्रशांत, रंजीत आदि की कोरोना जांच ना होने से उनको पास नहीं मिल सके| जिससे प्रत्याशी भटकते रहे|
खंड विकास अधिकारी गगनदीप नें बताया कि जिनको पास नहीं मिले हैं उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा, उन्हें भी पास दिया जायेंगे|
आठ चरण में होगी मतगणना
राजेपुर रामनिवास महाविद्यालय में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना आठ चरण में होगी| एक कमरे में दो न्याय पंचायतें रहेंगी| कुल 13 न्याय पंचायत हैं| जिसमे 1 एक से मतगणना शुरू होगी| जिसमे टेबल 1 पर महमदग़ंज, 2 भरखा, 3 दारापुर, 4 दहलिया, 5 खंडोली, 6 राजेपुर, 7 बरुआ, 8 कुबेरपुर, 9अमृतपुर, 10 करनपुर दत्त, 11 पिथनापुर 12 अमेयापुर टेबल पर मतगणना पहले राउंड में  होगी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments