मतगणना केंद्र में प्रवेश से पूर्व पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर से भी होगी जाँच

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएन आई ब्यूरो) रविवार को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है| जिसके चलते कोविड-19 को लेकर पूरी तैयारी चुस्त है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसपी अशोक कुमार मौर्य नें मतगणना स्थलों का जायजा लिया| जिलाधिकारी नें आदेश दिये है कि अब कोबिड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर आक्सीजन लेबल और बुखार भी चेक होगा इसके बाद ही भीतर जानें की अनुमति मिलेगी|
शनिवार को डीएम-एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल क्रिश्चिन इण्टर काॅलेज बढ़पुर, मेजर शिवदयाल सिंह इण्टर काॅलेज मोहम्मदाबाद, एवं आरपीसिंह डिग्री काॅलेज कमालगंज का औचक निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम नें आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन होना चाहिए| इसके साथ ही पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर से भी मतगणना केंद्र के बाहर टेस्ट होगा| इसके साथ कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी|