सीएचसी राजेपुर में पहले ही दिन कोरोना जाँच में किट का टोंटा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मतगणना में डीएम के आदेश पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाये बिना मतगणना केद्र में प्रवेश ना मिलने के आदेश के बाद जाँच करानें वालों की लम्बी कतार सीएचसी पर लग गयी| लेकिन टेस्ट किट कम होनें के कारण लगभग दो सैकड़ा लोगों को वापस लौटना पड़ा|
पंचायत चुनाव की होनें वाली मतगणना में गणना केंद्र में प्रवेश बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के नही किया जा सकेगा| जिसके चलते शुक्रवार को सीएचसी पर बड़ी संख्या में प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता कोरोना टेस्ट करानें पंहुचे| जिसके चलते सीएचसी पर लम्बी लाइनें लगी दिखी| तकरीबन डेढ़ सौ लोगों का टेस्ट किया गया| जबकि 200 जाँच किट की कमी से वापस लौट गये|
सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ० प्रमीत राजपूत ने बताया कि किट ना होने के कारण बचे हुए लोगों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है|