Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी संख्या में फर्जी मतदान को आये लोगों के आधार जप्त

बड़ी संख्या में फर्जी मतदान को आये लोगों के आधार जप्त

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फर्जी मतदान के लिए आये दर्जनों मतदाताओं के आधार कार्ड आदि पुलिस नें जब्त कर लिए| मतदाताओं को हिदायत देकर छोड़ दिया गया|
विकास खंड बढ़पुर के पांचाल घाट, बगुआ नगला व सोताबहादुर बूथ पर मतदाताओं की लम्बी लाइनें सुबह 7 बजे से ही लग गयीं थी| जिसमें दर्जनों की संख्या में फर्जी मतदाता वोट डालने पंहुचे| जिसमे कुछ महिलाओं भी शामिल थी| शक होनें पर पुलिस नें जब उनके आधार कार्ड चेक किये| जिसमे दर्जनों के फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र निकले| जिसे पुलिस नें जप्त कर उन्हें हिदायत देकर वापस लौटा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments