Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबूथ एजेंट व ग्रामीणों को पीटने पर चार पुलिस कर्मी हटे

बूथ एजेंट व ग्रामीणों को पीटने पर चार पुलिस कर्मी हटे

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे बूथ एजेंट को पुलिस कर्मियों नें जमकर पीट दिया| मारपीट में कई ग्रामीण भी चुटहिल हुए| विवाद होनें पर चार पुलिस कर्मियों को हटाकर नये पुलिस कर्मी तैनात किये गये|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुंडरी सांरगपुर बूथ संख्या 240 पर पीठासीन अधिकारी नीलेश कुमार की तैनाती है| बूथ के बाहर सुरक्षा में सिपाही अजय सिंह, कृष्णपाल, धर्मेन्द्र व विक्रम की डियूटी थी| उसी समय प्रत्याशी अजय सिंह के एजेंट नन्हे नें फर्जी मतदान करानें का आरोप लगाया| हंगामा होनें पर सुरक्षा में तैंनात पुलिस कर्मियों नें उन्हें पीट दिया| जिससे भगदड़ मच गयी| बूथ के पास लगे कटीले तारों में फसंकर कई ग्रामीण चुटहिल हुए| प्रत्याशी अतर सिंह व उसके एजेंट का आरोप है कि पड़ोसी गाँव में मतदान करनें के बाद कुछ लोग यहाँ मतदान करनें आ रहे हैं| उन्होंने पुलिस और पीठासीन को ही कठघरें में खड़ा कर दिया| पुलिस नें बाहर खड़ी बाइकों को भी तोड़ा और वोटर लिस्ट भी फाड़ने का आरोप पुलिस पर लगाया|
जानकारी होनें पर थानाध्यक्ष जसबंत सिंह मौके पर पंहुचे और उन्होंने हंगामा होनें पर चारो सिपाहियों को हटाकर उनकी जगह पर अन्य पुलिस कर्मियों की डियूटी लगा दी गयी| पीठासीन अधिकारी निलेश कुमार नें बताया कि मतदान उसी को करनें दिया जा रहा है जिसका मतदाता सूची में नाम है| किसी को भी फर्जी मतदाता नही कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments