Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकौन से संकट मोर गरीब को जो तुमसे नही जात है टारो!

कौन से संकट मोर गरीब को जो तुमसे नही जात है टारो!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में नगर में मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया| श्रद्धालुओं नें पंचमेवा का केक काटकर बजरंगवली का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया और उनसे कोरोना महामारी का अंत करनें की प्रार्थना की|
शहर अडतियान मोहल्ला स्थित हनुमान मन्दिर में हबन पूजन के आयोजन के साथ ही बाबा का भव्य श्रंगार किया गया| इसके बाद पंचमेवा का केक काटकर उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया| इसके साथ ही कोरोना को भगाने की प्रार्थना की| बड़े पुजारी प० चन्द्र प्रकाश औदिच्य के साथ ही दीपक, हिमांशु व अनूप कुमार शुक्ला, आनन्द शुक्ला व प० निर्मल दीक्षित नें बाबा की आरती उतारी|
इसके साथ ही मोहल्ला खतराना, मठिया देवी, पांडेश्वर नाथ बालाजी महाराज, पंचमुखी हनुमान, हनुमान गढ़ी, भोलेपुर हनुमान मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments