Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएचसी प्रभारी के सरकारी आवास के ताले तोड़कर नकदी जेबरात साफ

सीएचसी प्रभारी के सरकारी आवास के ताले तोड़कर नकदी जेबरात साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सूने पड़े सीएचसी प्रभारी के आवास के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए गये| घटना की जानकारी होने पर पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
सीएचसी प्रभारी डॉ० जितेन्द्र यादव की माँ रामश्री यादव भी एएनएम के पद पर कार्यरत है| रामश्री नें पुलिस को दू गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने बेटे डॉ० जितेन्द्र यादव के साथ सीएचसी में बने सरकारी आवास पर रह रही है| उनका एएनएम के पद से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर प्रमोशन हो गया| जिसकी डियूटी ज्वाइन करनें परिवार के साथ कानपुर यूएचएम अस्पताल कानपुर नगर बीते 26 अप्रैल को गयी थी| 27 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे वह जब घर पंहुची तो उनके आवास के ताले टूटे पड़े थे| घर के भीतर से से चोरों नें 5 हजार की नकदी के साथ ही जेबरात भी चोरी कर लिये| घटना की सूचना डायल 112 को दी| जिसके बाद उपनिरीक्षक सरताज भी मौके पर जाँच करनें पंहुचे| रामश्री नें आजाद नगर मोहम्मदाबाद निवासी गंजा सक्सेना पुत्र नरेश सक्सेना के खिलाफ घटना को अंजाम देनें की तहरीर दी है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments