Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाभी के पक्ष में माहौल बना मतदाताओं को बांटे मास्क

भाभी के पक्ष में माहौल बना मतदाताओं को बांटे मास्क

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुसमापुर में प्रत्याशी शीला मिश्रा के समर्थन में हर वर्ग के लोग देखें जा रहे है| जनसमर्थन नें प्रत्याशी के हौसले बढ़ा दिये है| लिहाज विरोधी खेमा पस्त नजर आ रहा है|
प्रत्याशी शीला मिश्रा के समर्थन में उनका पूरा परिवार मतदाताओं से मुलाक़ात करनें में जुटा है| वहीं उनके देवर अरुण मिश्रा भी पूरी तेजी के साथ मतदाताओं से भेट कर भाभी के समर्थन में चुनाव प्रचार करनें में जुटे है| पहले वह मास्क का वितरण करते है उसके बाद मतदाताओं से भेट कर उन्हें अपने पक्ष में करनें के लिए वोट मांगते है| उन्हें सभी का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है| जिससे उन्हें चुनाव में काफी लाभ होगा|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments