Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरकारी भूमि पर हो रहे अबैध निर्माण पर गरजी जेसीबी

सरकारी भूमि पर हो रहे अबैध निर्माण पर गरजी जेसीबी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)ग्राम सभा की भूमि पर अबैध कब्जा कर भवन निर्माण करा रहे ग्रामीणों को बड़ा झटका लगा| जब एसडीएम के आदेश पर जेसीबी नें निर्माण गिरा दिया| ग्रामीणों ने गाँव के प्रत्याशियों पर मिली भगत का आरोप लगाया|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ के मजरा खरऊआ में ग्राम सभा की भूमि पर ग्राम अरविन्द पुत्र गयादीन व रतनलाल पुत्र ठकुरी आदि भवन निर्माण करा रहे थे| जिसकी जानकारी होनें पर एसडीएम सदर अनिल कुमार के आदेश पर लेखपाल अजीत द्विवेदी जेसीबी लेकर फोर्स के साथ पंहुचे| जिसके बाद पुलिस बल की मदद से निर्माणाधीन आवास गिरा दिये गये|  ग्रामीणों नें आरोप लगाया कि उनको पूर्व में कोई सूचना नही दी गयी| गाँव के कुछ प्रत्याशियों पर कार्यवाही करानें का आरोप लगाया|
लेखपाल अजीत द्विवेदी नें बताया कि पूर्व में कई बार ग्रामीणों का निर्माण रोंका गया लेकिन मौका देखकर वह पुन: निर्माण कर ले रहे थे| जिस पर एसडीएम के आदेश पर निर्माण गिराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments