Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना महामारी से मुक्ति के लिए किया महा रुद्राभिषेक

कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए किया महा रुद्राभिषेक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जय भोले बाबा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर निकट दुर्वासा ऋषि आश्रम पर नौवें महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया| जिसमे कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी|
शुक्रवार को सुबह कमेटी के सदस्यों नें पांचाल घाट गंगा तट पर पहुंच कर साफ-सफाई कर बालू से भगवान भोलेनाथ की आकृति बनाकर फूलों से भव्य श्रृंगार किया|  इसके साथ ही मां गंगा का पूजन कर महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया और बाबा भोलेनाथ को भांग, धतूरा, फूल, दूध, शहद, घी व शक्कर आदि से भोग लगाकर बाबा भोलेनाथ और मां गंगा की आरती की|  उसके बाद पूड़ी-सब्जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया|  रुद्राभिषेक में पंडित आचार्य अनुज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण से बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया|  कमेटी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी (भोले) जीतू वाजपेयी, नीरज वाजपेयी,  विपिन वाजपेयी, पुन्नू वाजपेयी, राजीव शुक्ला, प्रिंस पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव  हरी बाबू त्रिवेदी व अँचल द्विवेदी आदि भक्त मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments