Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEवोट देनें को लेकर चले लाठी-डंडे, पुलिस पर भी हमला, 27 के...

वोट देनें को लेकर चले लाठी-डंडे, पुलिस पर भी हमला, 27 के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) वोट देंने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले| जिसमे कई चुटहिल भी हो गये| मौके पर पंहुची पुलिस नें जब उन्हें रोंकने  का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस पर भी हमलावर हो गये| पुलिस नें दोनों पक्षों के 27 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
उपनिरीक्षक संजय कुमार मौर्य नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि वह ग्राम कड़क्का में पंहुचे तो देखा दो पक्ष मतदान को लेकर आपस में लाठी-डंडे चला रहे हैं| जिस पर पुलिस नें जब उन्हें रोंका तो वह पुलिस पर भी हमलावर हो गये| दारोगा नें आरोपी आफाक पुत्र इशफाक, शाजिद पुत्र शाकिर, दिलशाद पुत्र इशहाक, हसीन, नसीम व हीरा पुत्र मैकू, माजिद पुत्र शाकिर, तालिब पुत्र शाकिर, शिबू पुत्र मैकू, अफसार पुत्र अंसार, आसिफ पुत्र नन्हे, मोविन पुत्र पप्पू, राहुल पुत्र राकेश, अनंग पाल पुत्र रामसिंह व दूसरे पक्ष के चंदा पुत्र कल्लन, नौशाद पुत्र कल्लन, कामिल पुत्र एवन, शमसाद व इरफान पुत्र ताज मोहम्मद, बिलाल पुत्र इरफान, हिलाल पुत्र शमसाद, बसींम, इंतजार व जुल्फिकार पुत्र रफीक, आसमा पत्नी चंदा, नत्थो पत्नी कामिल सहित 27 के खिलाफ 147, 149, 323, 504, 353, 188,269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments