Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनाव चिन्ह मिलते ही पूनम, युसुफ, शिल्पी व रीना का प्रचार तेज

चुनाव चिन्ह मिलते ही पूनम, युसुफ, शिल्पी व रीना का प्रचार तेज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों की चहल-कदमी तेज हो गयी है| प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह को हर मतदाता के दरवाजे तक पंहुचानें का प्रयास कर रहें है|
जिला पंचायत राजेपुर के वार्ड नम्बर 2 से प्रत्याशी पूनम सोमवंशी को चुनाव चिन्ह गमला मिला| जिसके साथ उनके पति विजय सोमवंशी नें क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है| इसके साथ ही अलीगढ़ प्रधान प्रत्याशी युसुफ पटेल को चुनाव चिन्ह इमली मिली| ग्राम नगरिया जवाहर से प्रधान प्रत्याशी शिल्पी सोमवंशी को चुनाव चिन्ह के रूप में केरम बोर्ड मिला| इसके साथ ही ग्राम गाँधी की प्रधान प्रत्याशी रीना गिहार को कोट चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ| चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी तेजी के साथ चुनाव प्रचार में लग गये है|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments