Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँव में आग का तांडव दर्जन भर घर राख, जिंदा जले मवेशी

गाँव में आग का तांडव दर्जन भर घर राख, जिंदा जले मवेशी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को गाँव में आग का तांडव हुआ जिसे देखने वालों की रूह कांप गयी|  दर्जन भर घरों को आग नें राख कर दिया| इसके साथ ही मबेशी जिंदा जले| बाद में पंहुची दमकल नें आग पर काबू पाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम दौली की मड़ैया में भीषण आग लग गयी| आग ग्रामीण बीरू के घर से शुरू हुई देखते ही देखते उसने अंतराम, सचिन, नंदराम, रामसनेही, सर्वेश, भैयालाल, बलवीर, संतराम आदि के मकान को भी अपने कब्जे में ले लिया| आग के विकराल रूप को जिसने भी देखा वह सहम गया| आग से घरों की गृहस्थी का सामान राख हो गया| बाइक भी जली| इसके साथ ही मबेशी भी जिंदा जलकर मौत की नींद सो गये|
काफी देर के बाद दमकल मौके पर आयी| जिसके बाद आग पर काबू पाया गया|
व्यापारी नेता राजीव पाल नें मामले की सूचना लेखपाल को दी| जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments