Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकमालगंज षष्टम में विजय यादव बजायेंगे "टेलीफोन" की घंटी

कमालगंज षष्टम में विजय यादव बजायेंगे “टेलीफोन” की घंटी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कमालगंज षष्टम से विजय यादव का चुनाव चिंह टेलीफोन मिलते ही फोन की घंटी घनघनाने लगी| इसके साथ ही चुनाव चिन्ह टेलीफोन का प्रचार भी तेज हो गया|
दरअसल सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव जिला पंचायत के कमालगंज षष्टम से प्रत्याशी हैं| निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य होनें के नाते विजय को चुनाव की बारीकियां भी बखूबी मालूम हैं|  लिहाजा प्रचार में प्रति दिन इजाफा हो रहा है| बुधवार को जैसे ही विजय यादव को टेलीफोन चुनाव चिन्ह मिला| वैसे ही उसका प्रचार भी क्षेत्र में तेजी से शुरू को गया| समर्थक तेजी के साथ अपने-अपने काम पर लग गयें है|
बुधवार को गाँव-गाँव जाकर विजय नें समर्थकों के साथ मतदाताओं से सम्पर्क किया| उनकी समस्या को सुना और उसका समाधान भी तलाश कर दिया| समर्थको का उत्साह देखनें लायक था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments