चुनाव चिन्ह मिलते ही दुकानों पर लगी भीड़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  चुनाव चिन्ह का आवंटन होते ही पंचायत चुनाव में गर्मी आ गई है। बुधवार को प्रत्याशी चुनाव सामग्री के लिए सजी दुकानों पर उमड़ पड़े। प्रतीक चिन्ह के रूप में उन्हें कैमरा, कार, लहसुन, कैंची समेत कई चिन्ह मिले हैं। कलेक्ट्रेट या व्लाक से निकलने के बाद प्रत्याशी सीधे दुकानों पर पहुंचकर अपना प्रतीक चिन्ह बताने और मांगने लगे।
बुधवार को शाम 3 बजे के बाद जब चुनाव चिन्ह मिलने शुरू हुए तो प्रधान पद के दावेदारों में से किसी को कैमरा, गले का हार मिला तो किसी को कन्नी, किसी को अनाज ओसाता हुआ किसान मिला तो किसी को इमली, किसी को कोट मिला तो किसी को किताब आदि चिन्ह मिले। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से किसी प्रत्याशी को अनार, ईंट, कांच का गिलास, कड़ाही आदि चिन्ह मिले पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह मिले। नजदीकी पंचायतों के प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थक भी चुनाव चिन्ह के इंतजार में गलियों में बैठे दिखाई दिए। उनमें अपने प्रत्याशी के लिए उत्साह दिखाई दे रहा था। वे उनके चुनाव चिन्ह को लेकर गांव गांव पहुंचकर उसका प्रचार प्रसार करने के लिए लालायित दिख रहे थे। प्रत्याशियों की भावनाएं समझते हुए प्रचार सामग्री विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानें मुख्यालय से थोड़ी दूर पर लगा रखी थी। जिसके पास जितने ज्यादा समर्थक होंगे। उसके लिए चुनाव चिन्ह घर-घर पहुंचाना उतना ही आसान हो जाएगा।