Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजमाखोरी करनें वालों के खिलाफ होगी एनएसए की कार्यवाही: डीएम

जमाखोरी करनें वालों के खिलाफ होगी एनएसए की कार्यवाही: डीएम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जमाखोर सक्रिय हो गयें है| लिहाजा अब उन्होंने गुटखा आदि की कालाबाजारी के साथ ही जमाखोरी भी तेज कर दी है| जेएनआई नें बीते दिन इस सम्बन्ध में एक समाचार भी प्रकाशित किया था| जिसके बाद डीएम सख्त हो गये| उन्होंने साफ कहा कि यदि जमाखोरी या कालाबाजारी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जायेगी|
दरअसल बीते कई दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है| लिहाजा जिला प्रशासन भी इसको लेकर सख्त हो गया है| बाजार में काला बाजारी करनें वाले ग्राहकों की जेब डांका डालना शुरू कर दिया है| लिहाजा सबसे जादा कालाबाजारी गुटखा की शुरू हुई है| फुटकर बिक्री से लेकर थोक बिक्री के रेट भी  बढ़ा दिये गये है|  दाम बढने के पीछे जमाखोरी तेज होना बताया जा रहा है| जिलाधिकारी नें सख्त लहजे में कहा है कि यदि गुटखा या किसी अन्य खाद्य पदार्थ की जमाखोरी पायी गयी तो एनएसए के तहत सख्त कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments